ये कुछ लोगों की भीड़
ये कुछ लोगों की भीड़ कभी पत्थर बरसाती है जब डॉक्टर्स की टीम आती है जहां डॉक्टर्स को भगवान की वेल्यू दी जाती है वही उनकी ये हालत करदी जाती है ये कुछ लोगों की भीड़ कभी मरकज़ बन जाती है ओर कोरोना फैलाती है कभी अफवाह मैं आती है सोशल डिस्टेसिगं की धजीयां उड़ाती है ये कुछ लोगों की भीड़ कभी जनता को भड़काती है खूब बवाल मचाती है । देशद्रोहियों , गद्दारों , गुनहगारों को बचाती है उनको ये सब करने को ओर उकसाती है।। ये कुछ लोगों की भीड़ देश को प्रतिदिन पीछे ले जाती है सरकार की दरयादिलि का खूब फायदा उठाती है । ओर दुख तो तब होता है जब देश के एक वीर की कलाई काट दी जाती है।। ये केसी भीड़ है जो बिल्कुल नही जीना चाहती है अरे साहब ये सब करके किसीको जन्नत नही मिल जाती है।।